Chandil : सरायकेला-खरसावां जिला के तिरूलडीह थाना क्षेत्र के तिरूलडीह निवासी 44 वर्षीय फुचु महतो उर्फ मंटू को एक 35 वर्षीय अविवाहित महिला के साथ यौन शोषण के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार महिला घर में अकेले थी. तभी फुचु महतो ने उसके घर में घुसकर जबरन यौन संबंध बनाया. पीड़िता ने इसकी लिखित शिकायत तिरूलडीह थाना में दर्ज कराई. उसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले को लेकर तिरुलडीह थाना प्रभारी आलम चांद महतो का कहना है कि फुचु महतो पूर्व में भी उक्त महिला को झांसा देकर यौन शौषण बनाता था. इस बीच शुक्रवार को घर में अकेली पाकर उसने महिला से जबरन यौन संबंध बनाया. उन्होंने कहा कि महिला के लिखित आवेदन देने के बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं, महिला को सरायकेला सदर अस्पताल भेज कर मेडिकल टेस्ट कराया गया.