Ranchi : झारखंड के हजारीबाग जिले से बड़ी घटना सामने आई है. यहां कांग्रेस नेता और कटकमदाग प्रखंड प्रमुख विनीता कुमारी के पति उदय साव की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह वारदात सोमवार की रात करीब 9:30 बजे हजारीबाग शहर के झील परिसर के पास हुई. अपराधियों ने उदय साव के सिर में गोली मारी, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
घटनास्थल पर पहुंचे एसपी, जांच तेज
घटना की जानकारी मिलते ही हजारीबाग के एसपी अरविंद कुमार सिंह और जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. एसपी ने बताया कि यह मामला फिलहाल ब्लाइंड है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि उदय साव झील परिसर क्यों गए थे और वहां किससे मिलने गए थे. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सबूत जुटाए हैं. एसपी ने कहा कि जल्द ही हत्यारों का सुराग लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. (नीचे भी पढ़ें)
क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल
उदय साव की हत्या ने स्थानीय राजनीति में हलचल मचा दी है. कांग्रेस पार्टी और उनके समर्थकों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और अपराधियों तक पहुंचने के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है. फिलहाल क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है.