जमशेदपुर : टेल्को क्षेत्र के लक्ष्मीनगर वरिष्ठ नागरिक भवन प्रेमनगर में वरिष्ठ नागरिकों ने देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई. भवन में स्थापना दिवस पर श्रद्धांजलि विचार गोष्ठी एवं भोज का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ नागरिक परिषद के अध्यक्ष अखिलेश्वर तांती ने की. स्वागत भाषण संस्था के उपाध्यक्ष राम बल्लभ साहू ने की तथा उन्होंने वरिष्ठों की समस्या एवं उसके समाधान पर अपने विचार रखें. (नीचे भी पढ़ें)
साथ ही उन्होंने वरिष्ठों को राष्ट्र की संपत्ति बताया. समारोह में विभिन्न वरिष्ठ नागरिक समिति के पदाधिकारियों ने भाग लिया. इस मौके पर रामेश्वर सिंह, शिवाजी पांडे, ओमप्रकाश, एसएन पंडित, भारत यादव, रामानुज शर्मा, करनदीप सिंह सहित अन्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए. अंत में धन्यवाद ज्ञापन सुशील सिंह ने किया.