Saraikela : आदित्यपुर वार्ड 17 की पूर्व वार्ड पार्षद नीतू शर्मा के पति दिलीप शर्मा की ईलाज के क्रम में आदित्यपुर स्थित शिवा नर्सिंग होम में मृत्यु हो गई. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनका इलाज लगातार जारी था. इस बीच मंगलवार सुबह उनका आदित्यपुर शिवा नर्सिंग होम अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. इधर पूर्व वार्ड पार्षद के पति के निधन की खबर पाकर वार्ड 17 के लोगों में शोक की लहर है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय वार्ड की महिलाएं नीतू शर्मा के आवास पहुंची और शोक जताते हुए ढांढस बंधाया. गौरतलब है कि दिवंगत दिलीप शर्मा एक सूक्ष्म उद्यमी के रूप में विख्यात थे. बुधवार को उनके पुत्र व पुत्री के आगमन के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा.