चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के पोटका लाल गिरजा के पास एनएच 75 सड़क मार्ग पर रेलकर्मी विमल खलको कि बुधवार की देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. बताया जा रहा है की जिस कार ने विमल खलखो को टक्कर मारी वह कार आगे जाकर एनएच 75 सड़क मार्ग के उलीडीह के पास एक बस पड़ाव के भवन में जा घुसी.
ड्यूटी पूरी कर लौट रहे थे घर
लोगों का कहना है कि विमल खलको रोज की तरह चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में अपनी ड्यूटी पूरी कर अपनी बाइक से वापस अपने घर लाल गिरजा के पास जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज फ्तार कार ने उसे पीछे से जोरदार टक्कर मारी और कार मौके से कार फरार हो गई थी. हादसे के बारे में विमल की पत्नी ने बताया कि उनके पति काफी देर तक घटनास्थल पर घायल अवस्था में पड़े हुए थे. इस कारण से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.