East Singhbhum : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका में मुखिया संघ ने बीडीओ के नाम मांग पत्र सौंपते हुए मनरेगा डाटा इंट्री का आईडी-पासवर्ड नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताई है. मुखिया संघ का कहना है कि विधानसभा चुनाव से पहले मनरेगा के तहत डाटा एंट्री-आईडी पासवर्ड उपलब्ध कराने को लेकर निदेशक पंचायती राज विभाग झारखंड सरकार द्वारा निर्देश दिया गया था. अब तक मनरेगा के डाटा-इंट्री, आईडी-पासवर्ड नहीं दिए जाने से मुखिया संघ द्वारा नाराजगी जताते हुए जल्द से जल्द आईडी पासवर्ड देने की मांग की है. वहीं इस दौरान मुखिया संघ के अध्यक्ष पानो सरदार, सचिव अभिषेक सरदार एवं बाघराय सोरेन द्वारा कहा गया कि मनरेगा इंट्री को लेकर आईडी पासवर्ड तीन माह पहले दिया जाना था, मगर अब तक नहीं दिया गया हैं. इसके कारण मनरेगा के कार्यों में प्रगति नहीं हो पा रही है. (नीचे भी पढ़ें)
मुखियाओं का कहना है कि मनरेगा के तहत आईडी पासवर्ड मिल जाने से अन्य कल्याणकारी योजनाएं पंचायत स्तर से संचालित होगी, जिससे लोगों को प्रखंड का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. प्रखंड का वहीं पंचायत स्तर से ही सारा कार्य होगा, जिससे कार्य में पारदर्शिता के साथ रोजगार का सृजन हो पाएगा. मजदूरों को सही समय पर मजदूरी मिल पाएगी. वहीं कहा गया कि मनरेगा संबंधी डाटा इंट्री आईडी पासवर्ड ग्राम को उपलब्ध कराना था, जिसको लेकर ग्राम पंचायत सचिव मुखिया एवं बीएलओ मनरेगा संबंधी प्रशिक्षण चल रहा है. जिसमें विभाग का निर्देश था कि प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा सभी पंचायत को आईडी पासवर्ड उपलब्ध कराना था, मगर अब तक नहीं दिया गया है. इसे लेकर मुखिया संघ ने नाराजगी जताते हुए बीडीओ के नाम मांग पत्र सौंपा गया.