जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर पत्र के माध्यम से शुभकामनाएं दी है. अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा है कि हमें पूर्ण विश्वास है कि हेमन्त सोरेन जैसे अनुभवी और निर्भिक व्यक्तित्व के नेतृत्व में झारखंड राज्य विकास की ओर अग्रसर होगा. औद्योगिक एवं व्यवसायिक गतिविधियां को बढ़ावा मिलने के साथ ही जनआकांक्षाओं की पूर्ति होगी.
झारखंड के विकास में होगा सहायक
अध्यक्ष ने कहा है कि जमशेदपुर या इसके आसपास धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट के जल्द से जल्द निर्माण करने की दिशा में व्यापक कदम उठाएं. जमशेदपुर या इसके आसपास एयरपोर्ट के निर्माण से कोल्हान ही नहीं पूरे झारखंड राज्य को फायदा होगा और यह झारखंड के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा.
आर्थिक के साथ औद्योगिर नगरी है
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि जमशेदपुर को स्थापित हुये 100 वर्ष से अधिक हो चुके हैं. जिसे देश के प्रतिष्ठित शहर स्टील सिटी के नाम से भी जाना जाता है और झारखंड राज्य की आर्थिक राजधानी के साथ औद्योगिक नगरी भी कहलाती है. बावजूद आजतक इसका समग्र विकास नहीं हो पाया है. इसके लिये अत्यंत आवश्यक है जमशेदपुर में एयरपोर्ट की स्थापना.
नये व्यवसाय की स्थापना नहीं
मानद महासचिव मानव केडिया ने कहा कि एयरपोर्ट नहीं बनने के कारण यहां नये निवेशक नहीं आ रहे हैं और नये व्यवसाय और उद्योगों की स्थापना नहीं हो पा रही है. यहां की युवा पीढ़ी अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद यहां रोजगार, उद्योग और व्यापार नहीं करना चाहते हैं और इसके लिये यहां से युवाओं का पलायन हो रहा है. इससे झारखंड राज्य का राजस्व और पूंजी दूसरे राज्यों के विकास में सहायक हो रहा है.
दूसरे शहर पर निर्भर
उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी एवं पुनीत कांवटिया ने कहा कि झारखंड राज्य को राजस्व की सबसे ज्यादा प्राप्ति जमशेदपुर से होती है. यहां लगभग तेरह सौ से अधिक बड़े, मध्यम एवं लघु उद्योग स्थापित हैं. अबतक हवाई अड्डे का निर्माण नहीं हो पाया है. आम जनता को हवाई यात्रा करने के लिए दूसरे शहर रांची या कोलकाता जाकर हवाई जहाज पकड़नी पड़ती है. ऐसे में समय की बर्बादी और परेशानी होती है.
इन्होंने भी रखी अपनी बात
चैम्बर के अन्य पदाधिकारी उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, सचिव अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, भरत मकानी, सुरेश शर्मा लिपु, कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया ने माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को शुभकामनायें दी तथा जमशेदपुर या इसके आसपास एयरपोर्ट का जल्द से जल्द निर्माण करवाने हेतु व्यापक कदम उठाने का आग्रह किया है.