आदित्यपुर : नगर निगम, यातायात थाना और आदित्यपुर थाना के सहयोग से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गई. आदित्यपुर थाना रोड उप स्वास्थ्य केंद्र के पास सड़क किनारे अवैध तरीके से बने कच्चे झोपड़ीनुमा दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया. इससे दुकानदारों का दर्द छलक उठा. अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व आदित्यपुर नगर निगम की उपनगर आयुक्त पारुल सिंह के द्वारा किया गया. मौके पर दंडाधिकारी के रूप में गम्हरिया आंचल निरीक्षक प्रमोद सिंह, यातायात प्रभारी राजेश कुमार, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार, नगर निगम के अधिकारी रवि भारती, देवाशीष प्रधान, बाजार मास्टर मनोज पासवान मौजूद थे.
अतिक्रमणकारियों में हड़कंप
नगर निगम द्वारा 2 दिसंबर को माइकिंग के जरिए अतिक्रमण हटाने का निर्देश दुकानदारों को दिया गया था. इसके बाद यह अभियान चलाया गया. इधर अभियान चलने से दुकानदारों में हड़कंप मच गया.
19 साल तो कोई 15 साल से लगा रहा था दुकान
आदित्यपुर थाना रोड समेत आसपास क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान बुलडोजर चलने से दुकानदारों के समक्ष बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गई है. थाना रोड में दुकान लगाने वाले विजय कुमार ने बताया कि वह 19 सालों से थाना रोड पर अपनी दुकान लगा रहे थे. हालांकि नगर निगम द्वारा पूर्व में सूचना दी गई थी लेकिन दुकान हटाने से अब उनके समक्ष बेरोजगारी है.
नगर निगम की वेंडिंग जोन योजना अधर में
आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय द्वारा वर्षों पूर्व दिन्दली बाजार से सटे दुर्गा मंदिर के पास पूर्व वेंडिंग जोन चिन्हित कर वहां रोजाना अस्थाई दुकान लगाने की योजना बनाई गई थी, लेकिन उक्त स्थल पर जलापूर्ति के लिए पानी टंकी का निर्माण कर दिया गया. जिससे यह योजना अधर में लटक गई. इसी के चलते दुकानदारों को स्थान नहीं मिला और सड़कों पर उन्होंने अवैध अतिक्रमण कर लिया.