सरायकेला : सरायकेला-टाटा मुख्य मार्ग पर कोलढिपी मोड़ के पास 407 मालवाहक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक के मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान सीनी ओपी क्षेत्र के बांकसाई निवासी चंदन बारिक के रूप मे हुई है. घटना दिन के 2 बजे के आस-पास की है.
सड़क खुलवाने में पुलिस के छूट रहे पसीने
दुर्घटना के बाद उग्र लोगों ने सरायकेला-टाटा मुख्य मार्ग को लगभग चार घंटा तक जाम कर दिया. समाचार लिखे जाने तक सड़क पर शव पड़ा हुआ था. उग्र भीड़ द्वारा ट्रैक मलिक को घटनास्थल पर उपस्थित होकर मुआवजे की भुगतान करने की मांग भी कर रहे थे.