रांची : राजधानी रांची के सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्राओं के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म के प्रयास के विरोध में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस बीच विश्वविद्यालय गेट के पास धरना-प्रदर्शन भी किया गया. इस दौरान आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की भी मांग की गई.
भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती
विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से उबाल में आए इन छात्राओं को मनाए जाने की मशक्कत जारी है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं. इधर आंदोलनरत छात्राओं का कहना है कि जबतक न्याय नहीं मिलता है तबतक आंदोलन जारी रहेगा. इस दिशा में शीघ्र पहल करने की मांग छात्राओं ने की है.