रांची : झारखंड विधानसभा के प्रथम सत्र की तैयारी को लेकर प्रोटेम स्पीकर प्रोफेसर स्टीफन मरांडी की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक बैठक की गई. बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे. स्पीकर ने बैठक के बाद बताया कि 9 दिसंबर से विशेष क्षेत्र आहूत है. सत्र से संबंधित यह बैठक हुई और परंपरा के मुताबिक निर्देश दिए गए.
कई विषयों की दी गई जानकारी
पदाधिकारी की दीर्घ में उनकी उपस्थिति, दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, नए सदस्य जीतकर आये हैं लेकिन दीर्घा में प्रवेश निषेध है, कोई पास नहीं दिया जाएगा, मेडिकल फैसिलिटी और बिजली व्यवस्था को भी सुचारू तरीके से रखने का निर्देश दिया गया. पदाधिकारियों के लिए आदेश जारी किया गया है. जिस भी व्यक्ति को पास दिया गया है वो लटका कर रखें.