जमशेदपुर : नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के बीबीए एलएलबी के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को प्रोफेसर एडवोकेट एकता प्रदर्शनी शरण के नेतृत्व में जिला न्यायालय जमशेदपुर में स्थित न्यायालयों का विजिट किया. मौके पर विद्यार्थियों ने अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सिविल जज कोर्ट में जाकर न्यायिक प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली और विद्यार्थियों ने साक्ष्य रिकॉर्ड होने सहित न्यायालय की प्रक्रिया को देखा. अपराधिक व सिविल मामलों की प्रक्रियाओं के संबंध में न्यायिक प्रक्रिया का अवलोकन किया.
न्यायालय में साक्ष्य प्रस्तुत करने की दी गई जानकारी
सीनियर एडवोकेट सुनील कुमार स्वैन ने विद्यार्थियों को न्यायिक संबंधित तथा न्यायालय में साक्ष्य प्रस्तुत करने सहित अन्य जानकारी दी. वही प्रोफेसर एडवोकेट एकता प्रियदर्शनी शरण ने कहा की कोर्ट विजिट विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग का भाग है. यहां पर विद्यार्थियों को कोर्ट से संबंधित प्रक्रियाओं तथा साक्ष्य प्रस्तुत करने की जानकारी दी गई है.