जमशेदपुर : शहर के सनातन उत्सव समिति से जुड़े प्रिंस सिंह की तड़के सुबह नामकुम-बुंडू के बीच सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना के समय वे कार पर यात्रा कर रहे थे. इस बीच ही किसी अज्ञात वाहन से उनकी कार की टक्कर हो गई. घटना में प्रिंस सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बाद में सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
दादी की अंतिम संस्कार में जा रहे थे बिहार
परिवार के सदस्यों ने बताया कि दो दिनों पूर्व ही दादी का निधन हो गया था. उनका अंतिम संस्कार में ही शामिल होने के लिए प्रिंस सिंह बिहार जा रहे थे. इस बीच ही झारखंड में हादसा हो गया. प्रिंस शहर के टेल्को खड़ंगाझार के रहने वाले थे. घटना के बाद परिवार के सदस्यों में शोक का माहौल है.