JHARKHAND WEATHER : झारखंड में 8 और 9 दिसंबर को कई हिस्से में बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग की ओर से लगाया गया है. कहा गया है कि कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन 10 दिसंबर से मौसम पूरी तरह से साफ और शुष्क रहेगा. इस बीच ठंड में भी बढ़ोतरी हो सकती है.
कहां-कहां होगी बारिश
8 और 9 दिसंबर की बात करें तो झारखंड के उत्तर-पश्चिमी और निकटवर्ती भागों में कहीं-कहीं पर बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा और रांची में बारिश हो सकती है. इसके बाद मौसम साफ होने का अनुमान लगाया गया है. सुबह के समय कोहरा के कारण ठंड में भी बढ़ोतरी हो सकती है.