आदित्यपुर : एएसएल मोटर्स ने ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल्स) के साथ ग्रीन डे का भव्य आयोजन किया. इसमे मौज-मस्ती, रचनात्मकता और हरित गतिशीलता के भविष्य को अपनाने के प्रति जागरूकता से भरा रहा. मौके पर ड्राइंग प्रतियोगिता, ग्राहकों के लिए मेहंदी सेवा और कई अन्य मजेदार गतिविधियां आयोजित की गई.
टेस्ट ड्राइव में निश्चित उपहार
सभी ग्राहकों को जिन्होंने टेस्ट ड्राइव ली उपहार भेंट किए गए. यह विशेष ऑफर पूरे महीने के लिए मान्य है और कोई भी ग्राहक जो टेस्ट ड्राइव लेगा, उसे एक निश्चित उपहार प्राप्त होगा. यह आयोजन हरित भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ. कार्यक्रम में ग्राहकों की बड़ी संख्या मौजूद थी. पूरे दिन को बड़े ही उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया. यह आयोजन हरित भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ.
ये थे मौजूद
कार्यक्रम में टाटा मोटर्स के ईवी जोनल हेड विपिन कुमार, इंस्टीट्यूशनल कॉर्पोरेट हेड सुनील टोटाडे और के टीएसएम रुपेंद्र कुमार उपस्थित थे. एएसएल मोटर्स की मैनेजमेंट टीम के निदेशक सुमेधा गोयल, दिलीप कुमार गोयल और अक्षय गोयल, जीएम सेल्स सुमनदीप कौर, सेल्स मैनेजर संतोष कुमार, विक्की कुमार, ईवी असिस्टेंट सेल्स मैनेजर अंकिता कुमारी, ईएमओ सेल्स मैनेजर मनीष कुमार ने भी इस आयोजन में हिस्सा लिया.