जमशेदपुर : नवनिर्वाचित विधायक सरयू राय ने मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त सुरेश प्रसाद यादव एवं उनके करीब एक दर्जन अधीनस्थ अधिकारियों के साथ एक बैठक की और मानगो नगर निगम के कर्यों की समीक्षा की. विधायक ने मानगो नगर निगम की कार्यप्रणाली में व्यापक सुधार करने की आवश्यकता पर बल दिया. समीक्षा के दौरान निगम के अधिकारियों ने विधायक को जानकारी दी कि मानगो नगर निगम में पदाधिकारियों और कर्मियों के कुल 103 पद सृजित है. इन पदों के विरूद्ध केवल 36 कर्मी ही कार्यरत हैं. इन 36 कर्मियों में से करीब एक दर्जन कर्मी दैनिक मानदेय एवं संविदा पर कार्य कर रहे हैं.
नगर निगम में 67 पद है खाली
श्री राय ने अधिकारियों से कहा कि 103 सृजित पदों में से 67 पदों का खाली रहना चिन्ता का विषय है और इससे मानगो नगर निगम की कार्य क्षमता प्रभावित हो रही है. श्री राय ने मानगो नगर निगम में पेयजल आपूर्ति, बिजली आपूर्ति, सफाई एवं स्ट्रीट लाईटों के विषय में जानकारी ली तो पता चला कि पेयजल की व्यवस्था पेयजल एवं स्वच्छता विभाग कर रहा है. स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था ईईएसएल नामक संस्था कर रही है. सफाई की व्यवस्था पूरी तरह आउटसोर्सिंग पर निर्भर है. इन आउटसोर्सिंग संवेदकों का कार्यकाल भी पूरा हो चुका है. ये अवधि विस्तार के माध्यम से कार्य कर रहे हैं.
अभियान क्षेत्र का हो विस्तार
विधायक सरयू राय ने निगम के पदाधिकारियों से कहा कि मानगो नगर निगम में डोर-टू-डोर कचरा उठाने के अभियान का क्षेत्र विस्तार होना चाहिए. कॉलोनियों और बहुमंजिली इमारतों के बारे में एक स्पष्ट नीति नगर निगम को बनाना चाहिए, ताकि निगम क्षेत्र के निवासियों को कठिनाईयों का सामना न करना पड़े. श्री राय ने सुझाव दिया कि नालियों की सफाई एवं सफाई से निकले कचरे का उठाव तथा सड़कों पर झाडू़ लगाने का काम समन्वित तरीके से होना चाहिए. इसमें कार्यरत श्रमिकों को दूरी के हिसाब से रोजाना का काम देना चाहिए, ताकि सफाई की जिम्मेदारी सुनिश्चित हो सके. नालियों से निकलने वाले कचरों का उठाव उसी दिन कर लिया जाना चाहिए. बैठक में मौजूद नगर निगम के पदाधिकारियों ने बताया कि मानगो नगर निगम में पथों की लम्बाई 245.57 किलोमीटर, नालियों की लम्बाई 245.57 किलोमीटर और ढंके हुए नालियों की लम्बाई 51.55 किलोमीटर है.
बजट बढ़ाई जाए
श्री राय ने कहा कि एक व्यक्ति एक दिन में कितनी लम्बाई तक नालियों की सफाई कर सकता है और सड़कों पर झाड़ू दे सकता है. उसके हिसाब से श्रमिकों की संख्या तय की जाय और सफाई पर होने वाले खर्च का बजट बढ़ाई जाए. मानगो नगर निगम के अधिकारियों ने श्री राय को बताया कि नगर निगम क्षेत्र में 35 हाईमास्ट लाईट लगे हुए हैं और कुल 5527 स्ट्रीट लाईट लगे हुए हैं. परन्तु अधिकांश स्ट्रीट लाईट बंद है. इसका कारण यह है कि ईईएसएल एजेंसी समझौते के अनुरूप काम नहीं कर रहा है. निगम क्षेत्र में कुल स्ट्रीट वेंडरों की संख्या 2875 है, परन्तु इनके स्थान सुव्यवस्थित नहीं है.
बाजार समिति के साथ करें बैठक
अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी स्ट्रीट वेंडर हैं, उन्हें स्थायी स्थान की सुविधा प्रदान की जाय और इन्हें बाजार लगाने के लिए जगह सुनिश्चित किया जाए. साथ ही मानगो बाजार समिति के संबंध में कृषि बाजार समिति के साथ नगर निगम के अधिकारी बैठक करें और बाजार की स्थिति सुधारने की कोशिश करें. नगर निगम के अधिकारियों ने श्री राय को आश्वस्त किया कि वे नगर निगम के एक भाग को पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर इन्दौर आदि विकसित नगर निगम के तर्ज पर कार्य करने की व्यवस्था करेंगे. श्री राय ने अधिकारियों से कहा कि मानगो नगर निगम की स्थिति बेहतर बनायें। ऐसा नहीं कि निगम केवल होल्डिंग टैक्स वसूलने पर जोर दे और सुविधा नदारद हो. ऐसी स्थिति में आम जनता का आक्रोश बढ़ेगा. इसलिए यह आवश्यक है कि विकसित नगर निगम कि कार्य प्रणाली का अध्ययन करके उसी आधार पर कार्य प्रणाली मानगो नगर निगम में भी विकसित की जाए.