IJ Desk : भारतीय क्रिकेट टीम को एडिलेट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त मिली. इसके साथ ही, दोनों देशों के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई. भारतीय टीम ने सीरीज का पहला मुकाबला जरूर जीता था, लेकिन एडिलेड के इस पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम 10 विकेट से हाराया है. इस टेस्ट में पहली पारी से ही भारतीय टीम बेहद पिछड़ी नजर आ रही थी. दूसरी पारी की समाप्ति के बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 19 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया. अब टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से खेला जायेगा.
दूसरी पारी में 175 रन पर ढ़ेर हुई टीम इंडिया
बता दें कि टीम इंडिया इस पिंक बॉल टेस्ट में अपनी पहली पारी में 180 रन ही बना सकी थी. भारत की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 54 बॉल में 42 रनों की पारी खेली, जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 48 बॉल में 6 विकेट झटके. वहीं, मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 337 रनों पर का स्कोर खड़ा करते हुए 157 रनों का लीड हालिस किया था. इस पारी में आस्ट्रेलिया के ओपनर बैस्टेमेन ट्रेविस हेड ने 141 गेंद में धुआंधार 140 रन बनाकर जैसे पूरे मैच के रुख को बदल दिया था. उनकी 140 रनों की पारी में 17 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. उनके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 126 गेंद में 64 रनों की पारी खेली थी. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 61 बॉल में 4 विकेट झटके. वहीं, भारत की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने 57 गेंद में 5 विकेट झटके, जिससे भारतीय टीम 175 रन पर ही सिमट गई. इसमें भी निशांत कुमार रेड्डी ने 47 गेंद में 42 रन बनाये. उनके अलावा भारत के लगभग सभी स्टार बैट्समैन फेल ही साबित हुए. इससे टीम इंडिया के बैटिंग लाइनअप पर एकबार फिर सवाल उठ खड़ा हुआ है.