ASHOK KUMAR
आदित्यपुर : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के पान दुकान चौक पर रविवार दिन के 2.45 बजे एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना के समय कार बिजली खंभे से टकरा गई थी. इसके बाद तीन सड़क पर ही पलट गई. घटना के समय आक्रोशित लोगों ने चालक को पीट दिया. इस बीच बड़ा हादसा टल गया. सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत करवाया.
आदित्यपुर रोड नंबर 7 से लौट रहा था चालक
कार चालक का कहना है कि वह बारीडीह मोहरदा का रहने वाला है. रविवार की दोपहर अपने एक साथी को छोड़ने के लिए आदित्यपुर रोड नंबर 7 पर गया हुआ था. इसी क्रम में वह अपने चार साथियों के साथ लौट रहा था. तभी आदित्यपुर पान दुकान चौक पर घटना घट गई.
रफ्तार में थी कार
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना कि कार रफ्तार में थी और चालक भी नशे में टुन्न था. कार पहले सड़क किनारे लगी बिजली खंभे से टकरा गई. घटना में बिजली खंभा उखड़ गया और दो टूकड़े में बंट गया. इस बीच ही कार ने तीन बार पलटी मारी.
सड़क पर भी भारी भीड़
घटना के समय सड़क पर भारी भीड़ थी और वाहनों की भी कतार लगी हुई थी. वाहन चालकों ने सूझ-बूझ से काम लिया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.