गम्हरिया : सरायकेला जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के दुग्धा पंचायत के आमडीह में तेज गति से आ रहा ईट लदा पिकअप वैन पलट गया. घटना में पिकअप वैन का चालक औक मजदूर घायल हो गया. पिकअप वैन पलटने की जानकारी होने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया.
जाम की समस्या हो सकता है कारण
घटना के बाद मामले की जानकारी गम्हरिया पुलिस को दी गई. बताया जाता है कि पिकअप का चालक काफी तेज गति से आ रहा था. नियंत्रित होने के चलते यह दुर्घटना हुई. जिस स्थान पर दुर्घटना हुई है वहां अक्सर जाम लगी रहती है. सड़क काफी घुमावदार है. दुर्घटना का कारण यह भी है. कुछ दिनों पूर्व भी हादसा हुआ था.