चांडिल : झारखंड के कृषि एवं पशुपालन सचिव अबू बकर सिद्दीकी ने परिवार सहित दलमा वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी का भ्रमण किया. इस दौरान दलमा चेकनाका पर स्थानीय आदिवासी महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ उनका स्वागत किया. सिद्दीकी और उनके परिवार ने दलमा में माकुलाकोचा स्थित नए संग्रहालय, कैनोपी वॉक, और हिरण पार्क का आनंद लिया.
दलमा की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विविधता को दर्शाया
झारखंड की प्रसिद्ध सांस्कृतिक धरोहर छऊ नृत्य का प्रदर्शन देखकर उन्होंने अपनी खुशी व्यक्त की. इस मौके पर सभी डीएफओ और दलमा रेंजर दिनेश चंद्रा ने फॉरेस्ट सेक्रेटरी का स्वागत करते हुए उन्हें बुके देकर सम्मानित किया. इस यात्रा ने न केवल दलमा की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विविधता को दर्शाया, बल्कि पर्यटन के प्रति सचिव का सरोकार भी जाहिर किया.