Potka : नशा मुक्ति अभियान को लेकर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में छात्रों को नशा मुक्ति को लेकर पाठ पढ़ाया गया. इस दौरान छात्राओं को शपथ दिलाते हुए आवासीय विद्यालय के वार्डन रुमा हालधर ने कहा कि नशा समाज के लिए घातक है. नशा समाज को बर्बाद कर रही है, इसलिए आप सभी छात्रा नशे को ना कहे एवं अपने-अपने गांव पास पड़ोस एवं अभिभावकों को नशा मुक्ति का संदेश देंगे. ताकि क्षेत्र गांव परिवार नशा मुक्त हो सके और इस नशा मुक्ति से समाज, परिवार का विकास हो यह सुनिश्चित करेंगे. (नीचे भी पढ़ें)
वहीं छात्राओं रूपा महाकुड़, लिली रानी मंडल, देवांती मुर्मू आदि ने भी कहा कि हमें नशा मुक्ति को लेकर हम सब अपने पास पड़ोस में जाकर नशा मुक्ति को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे. साथ ही यह बताएंगे कि नशा से कैंसर, टीवी जैसी घातक बीमारियां होती है. वहीं नशे का सेवन करनेवाले लोग अन्य बीमारियों के भी शिकार होते हैं. इतना ही नहीं, नशा से दुर्घटना की संभावना भी रहती है. ऐसे में नशा से दूर रहें और समाज को आगे बढ़ाने में सहायक बने.