मुसाबनी : मुसाबनी आदिवासी रीक्रिएशन क्लब के अध्यक्ष विंसेंट गुड़िया (73) ने चौथा झारखंड स्टेट मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उम्दा प्रदर्शन कर मुसाबनी का नाम रोशन किया है. इसको लेकर सदस्यों ने मुसाबनी तीन नंबर क्लब प्रांगण में उनका जोरदार स्वागत किय और बधाई दी. मौके पर क्लब के सिंहराइ हेंब्रम, चंपई मुर्मू, केस्टो मुर्मू, यदुनाथ बास्के, सिदो हेंब्रम, दीपक टोपनो, मोजेस डेनियल, गणेश मार्डी, सपन टुडू आदि मौजूद थे.
परिश्रम से मिलती है सफलता
प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को जेआरडी टाटा स्टेडियम में किया गया था. विंसेंट गुड़िया ने अंडर 70 के 100 मीटर, 400 मीटर दौड़ और जेम्बलिंग थ्रो में हिस्सा लिया था. विंसेंट गुड़िया ने 100 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान, 400 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान और जेम्बलिंग थ्रो में दूसरा स्थान बनाया. उन्होंने आने वाली पीढ़ी से कहा कि अपने जीवन को स्पोर्ट्स से जोड़कर रखें. स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है. परिश्रम कर हर मुकाम हासिल कर सकते हैं. आज के इस युग में मोबाइल गेम और नशा पान से दूर रहें.