मुसाबनी : सूमो यूनियन के महासचिव रमेश माझी पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर यूसील में नौकरी लेने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग झामुमो प्रखंड समिति की ओर से की गई है. प्रेसवार्ता आयोजित में जादूगोड़ा के यूसील प्रबन्धन का ध्यान आकृष्ट कराया गया है. प्रेसवार्ता में केंद्रीय सदस्य कान्हू सामंत, सचिव सोमाय सोरेन, जगदीश बास्के, अर्जुन मार्डी, मोहम्मद नबी आदि उपस्थित थे.
आदिवासी का अधिकार छीनने का आरोप
कान्हू सामंत ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्वी सिंहभूम जिला उपाध्यक्ष बागराई मार्डी को यह शिकायत मिली थी. मामला संवेदनशील है. गैर आदिवासी सदस्य की ओर से एक आदिवासी सदस्य का अधिकार छीनकर लाभ लेने का गम्भीर मामला है. मामले को झामुमो प्रखंड समिति ने गंभीरता से लिया है और भारत सरकार के उपक्रम में इस प्रकार आदिवासियों के संवैद्धिनिक अधिकारों का हनन करने वाली कारवाई करने की मांग की है. अगर समय रहते इस दिशा में पहल नहीं की जाती है तो प्रखंड कमेटी इसको लेकर आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगी.