जमशेदपुर : सुंदरनगर के ब्यांगबिल निवासी मनोज सिंह ने 6 दिसंबर को घर में घुसकर मारपीट करने और एक लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया था. घटना के आरोपी जयपाल लोहार, सुबोध लोहार और सुनिल सिंह ने एसएसपी किशोर कौशल से मिलकर मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है. आरोपियों ने बताया कि मामला जमीन से संबंधित है और उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराया गया है.
जमीन खरीद-बिक्री का है मामला
घटना के बारे में जयपाल सिंह का कहना है कि 69 कट्ठा जमीन खरीदने को लेकर मनोज सिंह और सुनील सिंह के साथ एकरारनामा 29 अक्टूबर 2023 को हुआ था. जमीन की कीमत 53 लाख में तय हुई थी. तब बात हुई थी कि जैसे-जैसे जमीन बिकेगी वैसे-वैसे पैदा दिया जाएगा. इस बीच 5 दिसंबर 2023 तक 15 लाख 75 हजार रुपये नकद दिया गया था. इसके अलावा 5 लाख 25 हजार रुपये चेक के माध्यम से दिया गया था. वर्तमान में और 5.50 लाख रुपये देना है. इसी मामले में मनोज सिंह ने घर में घुसकर मारपीट करने और रंगदारी मांगने का मामला थाने में दर्ज करवाया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.