पूर्वी सिंहभूम : मुखिया संघ की ओर से पिछले दिनों नाराजगी जाहिर करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी पोटका के नाम ज्ञापन सौंपते हुए डाटा इंट्री आईडी पासवर्ड की मांग की गई थी. इसको लेकर बीडीओ द्वारा पोटका के 34 पंचायतों के मुखिया को आईडी पासवर्ड उपलब्ध करा दिया गया है. आईडी पासवर्ड के मिल जाने से मुखिया संघ में खुशी की लहर है.
सरकारी योजनाओं के संचालन में मिलेगी राहत
संघ के सचिव अभिषेक सरदार ने बताया कि डाटा इंट्री आईडी पासवर्ड के मिल जाने से अब मनरेगा के तहत पंचायत से ही मजदूरों का डिमांड डाला जाएगा और मजदूरी मिलने में तथा विभिन्न तरह की सरकारी योजनाओं को संचालन करने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. अब पंचायत में ही सारे विकास कार्य केंद्रित होंगे. प्रखंड का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.