रांची : राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान बापू वाटिका से सनातन समाज की ओर से विभिन्न हिंदू संगठन एकजुट और एकत्रित होकर बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या और ह्यूमन राइट के उल्लंघन के आक्रोश में रैली निकाली. रैली और विरोध-प्रदर्शन में हजारों की संख्या में सनातनी महिला-पुरुष उमड़ पड़े थे.
खूब लगाए नारे
सनातन का प्रतीक भगवा झंडा और बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ तख्ती लेकर नारे लगाते दिखे. रांची शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए यह रैली राज भवन के समीप धरना में तब्दील हो गई. अंत में राजपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया.