जमशेदपुर : बर्मामाइंस दुर्गा पूजा मैदान की घेराबंदी करने पहुंची टाटा स्टील की टीम को स्थानीय पूजा कमेटियों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. विदित हो कि इस मैदान में दो-दो पूजा कमेटियां हर साल दुर्गा पूजा का आयोजन करती है. अचानक टाटा स्टील द्वारा उक्त मैदान की घेराबंदी कराई जा रही है जिसके बाद दोनों पूजा कमेटियों ने विरोध शुरू कर दिया है. इधर स्थानीय पुलिस दोनों पक्षों को समझाने में जुटी है. (नीचे भी पढ़ें)
इस संबंध में भाजपा नेता सतवीर सिंह सोमू ने बताया कि टाटा स्टील को मानवीय संवेदना से कोई सरोकार नहीं रह गया है. आए दिन सौंदर्यीकरण के नाम पर खाली पड़े जगहों की घेराबंदी कर उसके व्यवसायीकरण में लगी है. उसे न मैदान के ऐतिहासिक महत्व से लेना देना है और ना ही लोगों की धार्मिक भावनाओं से. पूरे बर्मामाइंस की घेराबंदी कर वहां अपना कब्जा जमा लिया है. कंपनी से निकलने वाले ट्रकों से हर वक्त जाम की स्थिति बनी रहती है. सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो गया है. यहां तक कि कंपनी से भारी मात्रा में प्रदूषण फैल रहा है. इसे रोकने के बजाए टाटा स्टील ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों को कब्जे में लेकर विस्तारीकरण करने में जुटी है. उन्होंने कहा कि यदि टाटा स्टील तत्काल इस मैदान की घेराबंदी नहीं रोकती है तो इसे लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा. (नीचे भी पढ़ें)
वहीं स्थानीय लोग भी धीरे- धीरे गोल बंद होने लगे हैं. टाटा स्टील के खिलाफ स्थानीय निवासियों का कहना है कि दुर्गा पूजा मैदान के निकट कई स्कूल और कंपनियां हैं, जिससे क्षेत्र में हमेशा लोगों का आना-जाना लगा रहता है. उनका मानना है कि यदि ट्रक और ट्रेलर वाहन वहां पार्क किए जाएंगे, तो सड़क हादसों का खतरा बढ़ जाएगा. उन्होंने इस स्थिति को तुरंत रोकने की मांग की है.