जमशेदपुर : भारत आदिवासी पार्टी की ओर से टाटा स्टील लिमिटेड की लीज रद्द करने की मांग को लेकर डीसी के मार्फत झारखंड के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन में पार्टी की ओर से कहा गया है कि टाटा स्टील की ओर से आदिवासियों और मूलवासियों के साथ छल किया जा रहा है. जिला अध्यक्ष मदन मोहन सोरेन के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि उद्योग, धंधे लगाए जा रहे हैं, लेकिन उसमें हिस्सेदारी सिर्फ गैर आदिवासी और बाहरी लोगों को देने का काम किया जा रहा है.
डेमोग्राफी बदल रही है कंपनी
आदिवासी पार्टी की ओर से आरोप लगाया जा रहा है कि टाटा स्टील की ओर से पूर्वी सिंहभूम जिले की डेमोग्राफी बदलने का काम किया जा रहा है. दुकान, मॉल, शिक्षण संस्थान, होटल, रेस्टोरेंट आदि बनाए गए हैं लेकिन कंपनी की ओर से कभी भी आदिवासियों को हिस्सेदार नहीं बनाया गया है. आज भी आदिवासी साजिश के तहत पलायन करने को मजबूर हैं.