आदित्यपुर : कल्पनापुरी श्रीनाथ ग्लोबल विलेज के पास मंगलवार देर शाम स्कूटी सवार महिला से पर्स छिनतई का कर भाग रहे उचक्के को बजरंग इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी के सुरक्षाकर्मियों ने धर दबोचा. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. घटना के संबंध में श्रीनाथ ग्लोबल विलेज के मेंटेनेंस हेड सुरजीत सिंह ने बताया कि मंगलवार देर शाम श्रीनाथ ग्लोबल विलेज के पास स्कूटी सवार महिला अपने बच्चों के साथ आ रही थी. तभी स्पीड ब्रेकर के पास स्कूटी धीमी होने पर एक उच्चके ने महिला के कंधे पर टंगे बैग को झपट्टामार ने छीन लिया और भागने लगा. बजरंग इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी के गार्ड्स की महिला सुरक्षा गार्ड शिल्पी शर्मा, अमित ठाकुर और प्रीतम कुंडू ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया.
लोगों ने किया सम्मानित
जांबाज सुरक्षाकर्मियों ने साहस का परिचय दिया. बजरंग इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी के चैयरमेन अमरनाथ ठाकुर और श्रीनाथ ग्लोबल विलेज के लोगों ने साहस पुरस्कार से सम्मानित किया. अमरनाथ ठाकुर ने बताया कि आगे इन सभी सुरक्षाकर्मियों को 26 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा.