रांची : केंद्रीय कैबिनेट में वन नेशन वन इलेक्शन के बिल को मंजूरी दे दी है. संभावना जताई जा रही है कि अगले सप्ताह यह बिल लोकसभा में पेश किया जाएगा. इस बड़ी खबर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपनी सहमति जताई है. रांची में पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन से सभी को खुशी होनी चाहिए.
विकास कार्य प्रभावित नहीं होंगे
इसमें कहीं कोई दिक्कत नहीं है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पिछले एक साल से लोकसभा और विधानसभा के चुनाव लगातार हो रहे हैं. अलग-अलग राज्यों में चुनाव होने से विकास कार्य प्रभावित होते हैं. यदि एक साथ चुनाव होगा तो फिर 5 साल तक लगातार काम करने का मौका मिलेगा.