मुसाबनी : रोगजार के मुद्दे पर मुखिया संघ की ओर से आज एचसीएल प्रबंधन से वार्ता की गई. वार्ता में एचसीएल के डीके श्रीवास्तव, अर्जुन, साकेत व मुखिया संघ मुसाबनी प्लांट एरिया से प्रतिनिधिमंडल के रूप में पूर्वी मुसाबनी पंचायत मुखिया दुलाराम महाली, दक्षिणी बादिया मुखिया दुलारी मुर्मू ,पूर्वी बादिया मुखिया हल्याणी मुंडू, प्रकाश कनिंगो वीर बहादुर सिंह आदि उपस्थित थे.
बाहरी मजदूरों की बहाली का विरोध
गुरुवार को प्लांट एरिया के मुखिया संघ ने मुसाबनी प्लांट में बाहरी मजदूरों को बहाली को लेकर एचसीएल के मालवाहक वाहनों को रोका था. जीरो किलोमीटर के बेरोजगार युवकों को रोजगार देने और सीएसआर के तहत जीरो किलोमीटर रेडियस में कार्य करने की मांग की गई थी. उसी को लेकर आज वार्ता हुई. प्रबंधन ने इन दोनों मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है. प्रतिनिधिमंडल से मुखिया दुलाराम माहली ने बताया कि अगर प्रबंधन उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो वे पुनः आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे.