जमशेदपुर : जहां एक तरफ साइबर बदमाश खातेदारों के खाते से रुपये उड़ा रहे हैं, लेकिन साइबर पुलिस भी कम नहीं है. पुलिस उनके उड़ाए रुपये को सुरक्षित करने का भी काम कर रही है. कुल मिलाकर कुछ मामले में पुलिस भारी भी पड़ रही है. कुछ इसी तरह का एक मामला मानगो से सामने आया है. यहां पर साइबर बदमाशों ने रुपये ट्रांसफर कर दिया था, लेकिन पुलिस ने उसे फ्रीज कर दिया है.
पोस्ट ऑफिस रोड के हैं भुक्तभोगी
भुक्तभोगी की बात करें तो उनका नाम अंशुमन प्रसाद है और वे मानगो पोस्ट ऑफिस रोड के रहने वाले हैं. साइबर बदमाशों ने फोन कर कहा कि फोन बंद होने वाला है. उसे अपडेट करने के नाम पर झांसे में लिया है. लिंक भेजा और क्लिक करने के साथ-साथ सभी जानकारियों को भी साझा करने को कहा गया. जानकारी साझा करते ही पलक-झपकते खाते से 42 हजार रुपये ट्रांसफर हो गए थे. तत्काल इसकी जानकारी साइबर थाना बिष्टूपुर और संबंधित बैंक में दिए जाने पर रुपये को फ्रीज कर दिया गया.