रांची : बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ श्री महावीर मंडल वाल्मीकि समिति की ओर से रांची में आक्रोश रैली निकाली गई. समिति की ओर से सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ भी किया गया. बांग्लादेश की घटना के विरोध में हरमू पटेल चौक हनुमान मंदिर से हरमू चौक तक जय श्री राम के नारे लगाते हुए पदयात्रा की गई.
बांग्लादेश के सामान का करें बॉयकॉट
मौके पर विश्व हिंदू परिषद के विशेष संपर्क प्रमुख प्रिंस अजमानी ने कहा कि सनातनी समाज नर नारायण सेवा की भावना से काम करता है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के विरोध में वहां के सामानों का बॉयकॉट करना चाहिए. इसके लिए सभ सनातनियों को एकजूट होने की जरूरत है.