सरायकेला : जिला पुलिस द्वारा 18 दिसंबर को जिला मुख्यालय सरायकेला के टाउन हॉल में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के जरिए स्थानीय लोगों के विभिन्न समस्याओं से संबंधित नए आवेदन लिए जाएंगे और पूर्व के जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के जरिए से प्राप्त आवेदनों पर किए गए करवाई एवं समाधान पर जानकारी भी दी जाएगी. (नीचे भी पढ़ें)
पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत ने कहा है कि जिले के सभी थाना क्षेत्र के लोग इस जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं और अपनी समस्याओं को रख सकते हैं. 18 दिसंबर को पूर्वाह्न 11:00 से कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी.