जमशेदपुर : शहर में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ईपीएफओ क्षेत्रीय कार्यालय जमशेदपुर के द्वारा आयोजित पूर्वी क्षेत्र कबड्डी प्रतियोगिता में ओडिशा विजेता व पश्चिम बंगाल उप विजेता बना. जेआरडी टाटा स्पोर्टस काम्पलेक्स में आयोजित इस प्रतियोगिता में पूर्वी क्षेत्र के पांच राज्यों ओडिशा, पश्चिम बंगाल, नार्थ पूर्वी, बिहार व मेजबान टीम झारखंड ने हिस्सा लिया.
शनिवार को दूसरे दिन प्रतियोगिता का समापन हुआ. इसका उद्घाटन जेआरडी काम्पलेक्स के विभूति डांड अधेसरा ने किया. सफल आयोजन में क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त शशिभूषण कुमार व उनकी टीम की अहम भूमिका रही. विजयी टीम को इंटरनेशनल हैंड बाल कोच डा हसन इमाम मलिक ने सम्मानित किया. उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामना दी.