जमशेदपुर : जमशेदपुर महानगर भाजपा के द्वारा सदस्यता अभियान को लेकर मानगो हनुमान मंदिर में एक जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें झारखंड राज्य के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सह राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश ने शिरकत की. कार्यक्रम में जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू, पूर्व सांसद आभा महतो, पूर्व विधायक मेनका सरदार, मीरा मुंडा, जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा भी मौजूद थे. सदस्यता प्रभारी राजीव सिंह भी कार्यक्रम मे शामिल हुए.
सदस्यता अभियान की बनी रूपरेखा
कार्यशाला में सदस्यता अभियान को लेकर पूरे जिला में किस प्रकार चलाने, अधिक से अधिक संख्या मे पार्टी से लोगों को जोड़ने, 22 दिसम्बर से इस सदस्यता अभियान की शुरुआत युद्ध स्तर पर करने, 23 को पूरे जिला में बूथ स्तरीय अभियान चलाने, 25 दिसम्बर को स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया.
दीपक प्रकाश ने क्या कहा
राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि पार्टी की मजबूती को लेकर यह कदम उठाया गया है. उन्होंने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य सरकार मंइयां योजना के बदौलत राज्य में झामुमो की सरकार बनी है. वर्तमान सरकार ने जनता को ठगने का काम किया है.