जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के बालीगुमा में साढ़े तीन साल के बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का प्रयास करने का एक मामला एमजीएम थाने में दर्ज कराया गया है. मामले में आरोपी बालीगुमा बगान एरिया रोड नंबर 4 निवासी अंकित पांडेय को बनाया गया है. मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस खंगाल रही है.
मलद्वार में जबरन डाला गोबर
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 14 दिसंबर की शाम 4 से 5 बजे के बीच की है. उस दिन शाम को बच्चा अचानक से रोते हुए घर पर आया था. इसके बाद मां ने जब पूछा क्या हुआ तब उसने पूरी घटना की जानकारी मां को दी. उसने बताया कि अंकित ने उसके गलत करने का प्रयास किया. चिखने-चिल्लाने पर उसने मलद्वार में गोबर घुसेड़ दिया.
आरोपी की पैरवी कर रहे एक भाजपा नेता
घटना के संबंध में पीड़ित परिवार के लोगों ने 15 दिसंबर की रात 8 बजे ही लिखित शिकायत दे दी थी, लेकिन पुलिस की ओर से समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि आरोपी की तरफ से पैरवी तेज हो गई है. इस कारण से एमजीएम पुलिस चुप्पी साधे हुए है.
अब एसएसपी तक पहुंचा मामला
पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि अगर मामले में कार्रवाई नहीं होती है तो उनकी ओर से एसएसपी किशोर कौशल से शिकायत की जाएगी. बताया जा रहा है कि आरोपी की ओर से पहले भी परिवार के सदस्यों को डराया-धमकाया गया था.