जमशेदपुर : गोलमुरी के नामदा बस्ती टिनप्लेट कपनी के क्वार्टर की चहारदीवारी से देर रात एक ट्रक टकरा गया. घटना में चहारदीवारी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. हालाकि जान-माल की क्षति नहीं हुई. घटना के बाद भी ट्रक को उसी अवस्था में दूसरे दिन भी देखा गया.
रफ्तार में था ट्रक
ट्रक के बारे में बताया जा रहा है कि रफ्तार में होने के कारण अनियंत्रित हो गया और सीधे चहारदीवारी से टकरा गया. घटना की जानकारी परिवार के लोगों को मिलने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.