पूर्वी सिंहभूम : वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था और अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए तथा नशीले पदार्थ अग्नि अस्त्र एवं अन्य क्राइम को रोकने के लिए कोवाली थाना गेट के समीप एंटी क्राइम चेकिंग लगाया गया. इस दौरान रास्ते से गुजरने वाले सभी वाहनों को रोककर जांच की गई. कोवाली थाना से होकर ओडिशा को बायपास रोड जोड़ती है. इसके कारण इस रोड से गुजरने वाले टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर आदि की जांच की गई.
ट्रिपल सवारी पर रोक
ट्रिपल लोड बाइक में आने वाले युवकों को हेलमेट पहनने औक ट्रिपल सवार ड्राइव करने को लेकर मनाही की गई. ठंड को लेकर अआपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर एंटी क्राइम चेकिंग लगाकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने का प्रयास किया गया.