जमशेदपुर : पलासबनी में सोमवार की देर रात गांव के पांच सूअरों की चोरी हो गई है. घटना की जानकारी परिवार के लोगों को तब हुई जब वे सुबह सोकर जागे थे. घटना की जानकारी गांव के लोगों ने एकजुट होकर एमजीएम थाने पर जाकर दी है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने कहा कि उनकी शिकायत पर जांच होगी.
1.56 लाख का नुकसान
गांव के लोगों का कहना है कि सूअर की चोरी से उन्हें 1.56 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. ऐसे में उनके समक्ष विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है.
ये हैं भुक्तभोगी परिवार के लोग
कन्हाई मारडी का 2 सूअर (280 किलो), 2. दास हांसदा का एक सूअर (90 किलो), दुलमी टुडू का एक सूअर (75 किलो) और सुनीता टुडू का एक सूअर 75 किलो का है.
दो दिनों पूर्व भुइयांडीह में भी हुई थी चोरी
दो दिन पहले भुइयांडीह से दो सूअर की चोरी हुई थी. एक दिन पहले व सूअर का रेट पूछने पहुंचे हुए थे और दूसरे दिन चोरी हो गई थी. थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि वे जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करने का काम करेंगे. गांव के लोगों ने प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि इस मामले की जांच की जाए और चोरी हुए सूअर को जल्द से जल्द बरामद किया जाए.