जमशेदपुर : शहर के बागबेड़ा कीताडीह जिला परिषद क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के विभिन्न बस्तियों में बिजली के तार और खभों की स्थिति बदहाल हो गई है, जिसकी शिकायत बस्ती वासियों के द्वारा लगातार जिला पार्षद से की जा रही थी. इसे लेकर जिला पार्षद डॉक्टर कविता परमार ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से मुलाकात कर समस्या का समाधान करने से संबंधित वार्ता की. (नीचे भी पढ़ें)
उन्होंने बताया कि बजरंग टेकरी, रामनगर, गांधीनगर, पोस्तो नगर, प्रधान टोला, सहित अन्य क्षेत्रों में भी बिजली के तार नीचे झूल गए हैं जिससे हर समय दुर्घटना की संभावना रहती है. कार्यपालक अभियंता ने बहुत जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया.