Jamshedpur : पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर-जराइकेला मुख्य सड़क मार्ग के जराइकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत के पारोडीह गांव के समीप बीते मंगलवार की रात हुए सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. मृतक की पहचान 37 वर्षीय बैधनाथ समद के रूप में की गयी है, जबकि घायल व्यक्ति का नाम 35 वर्षीय जयपाल सोय है. दोनों को मनोहरपुर प्रखंड के सतपोटका के रहने वाले हैं.
जानकारी के अनुसार बैधनाथ और जयपाल दोनों बाइक से डोमलोई से अपने घर सपोटका जा रहे थे. इसी दौरान पारोडीह गांव के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार की अज्ञात मालवाहक गाडी ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी और फरार हो गया. इस हादसे में बैधनाथ के सिर, पैर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई, जिससे बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, जयपाल को मामूली चोट लगी. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने सभी को इलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया. जहां बैधनाथ को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया, जबकि जयपाल का ईलाज किया जा रहा है. इस मामले को लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.