जमशेदपुर : कदमा के शास्त्रीनगर में आलोक मुन्ना उर्फ आलोक भगत की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में जांच में इस बात का पता चला है कि आलोक का कालीपूजा के दिन छोटू बच्चा के साथ विवाद हुआ था. इसी विवाद का नतिजा है कि उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इसका खुलासा खुद परिवार के लोग ही कर रहे हैं.
इनका नाम आ रहा है सामने
पूरे प्रकरण में छोटू बच्चा उर्फ प्रकाश सिंह, मोहित सिंह औ आकाश सिंह का नाम सामने आ रहा है. परिवार के लोगों का कहना है कि छोटू बच्चा ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर आलोक की हत्या की है.
छोटू बच्चा के घर पर बवाल
घटना का आरोप छोटू बच्चा पर लगाते हुए परिवार के लोगों ने उसके घर पर आज खूब हंगामा किया सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और हादसा टल गया.
हाल ही में छूटा था जेल से
टाईगर क्लब का संचालन करने वाला आलोक मुन्ना अभी हाल ही में जेल से छूटा था. उसे पुलिस ने एक आपराधिक मामले में जेल भेजा था. इसके पहले भी टाईगर क्लब के एक अधिकारी की हत्या साकची में कर दी गई थी.
पुलिस पर भड़के परिजन
छोटू बच्चा के घर के सामने हंगामा कर रहे परिवार के लोग पुलिस पर ही भड़क गए. पुलिस के साथ बदसलूकी भी लोगों ने की. छोटू बच्चा को हर हाल में गिरफ्तार करने की मांग की. इस बीच पुलिस को चोर तक की संज्ञा दे दी.