JHARKHAND WEATHER : झरखंड में 20 दिसंबर को बारिश हो सकती है. इसको लेकर झारखंड मौसम विभाग की ओर से आम लोगों को चेतावनी दी है. मौसम विभाग का कहना है कि यह बारिश राज्य के दक्षिणी भागों में हो सकती है. दक्षिणी भागों में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और सिमडेगा जिले में बारिश हो सकती है. इस दिन आसमान पर आंशिक रूप से बादल भी छाए रह सकते हैं.
21 दिसंबर से साफ रहेगा मौसम
20 दिसंबर को बारिश होने के बाद 21 दिसंबर से मौसम पूरी तरह से साफ होने का भी अनुमान लगाया गया है. सुबह के समय कोहरा और धुंध अभी बरकरार रहेगी. उसके बाद मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा.
न्यूनतम तापमान में हो सकती है वृद्धि
न्यूनतम तापमान की बात करें तो उसमें 2 से लेकर 4 डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है. अगले दो दिनों तक मौसम में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.