Ranchi : झारखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड ने लोगों को जैसे परेशान कर रखा है. इस बीच गुरुवार को न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान लगाया जा रहा है. इस निश्चित तौर पर ठंड और कनकनी से परेशान लोगों को राहत मिलेगी. बावजूद इसके मौसम विभाग की मानें तो 20 दिसंबर से एकबार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है. इसकी वजह तामिलनाडु के पास बन रहा एक निम्न दबाव है. इसका आंशिक असर झारखंड में भी पड़ सकता है. इससे कोल्हान और आसपास के जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. उसके बाद ठंड और कनकनी फिर से बढ़ने की आशंका जतायी जा रही है.
यह कहना है मौसम विभाग का
इधर, रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो गुरुवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहेगी. इससे लोगों को शीत लहर से भी राहत मिलने के आसार हैं. लेकिन 20 दिसंबर से मौसम का मिजाज बदलने का अनुमान है. इस दौरान राजधानी रांची में भी बारिश की संभावना है. इससे ठंड और कनकनी फिर से बढ़ सकती है. बावजूद इसके न्यूनतम तापमान में होनेवाली बढ़ोतरी लोगों को राहत जरूर देगी.