Home » जमशेदपुर : सीतारामडेरा के छायानगर में 35 वर्षीय अनुप मुखी ने लगाई फांसी, पत्नी और मृतक की मां बता रही है अलग-अलग कहानी, घटना के समय घर पर था अकेला
जमशेदपुर : सीतारामडेरा के छायानगर में 35 वर्षीय अनुप मुखी ने लगाई फांसी, पत्नी और मृतक की मां बता रही है अलग-अलग कहानी, घटना के समय घर पर था अकेला
जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छायानगर का रहने वाला 35 वर्षीय अनूप मुखी ने रविवार को दिन के 2 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय अनुप घर पर अकेला था। पत्नी जब घर पहुंची, तब घर का दरवाजा भीतर से बंद था। छत के रास्ते झांककर देखने पर पता चला कि उसने पाइप के सहारे फांसी लगाई है।
एमजीएम अस्पताल लाने तक जीवित था अनुप
अनुप के बारे में उसकी पत्नी ने बताया कि जब उसने उसे फंदे से निकाला था, तब वह जीवित था। एमजीएम अस्पताल में ईलाज के दौरान ही अनुप की मौत हो गई।
पति-पत्नी दोनों करते हैं काम
अनुप बालीगुमा के न्यू ग्रीन सिटी में काम करता था, जबकि पत्नी भी घर से बाहर जाकर काम करती थी। घटना के समय दोनों काम करने के लिए गए हुए थे। पत्नी जब खाना खाने आई थी, तब उसने देखा कि कमरा भीतर से बंद है। इसके बाद स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी।
मामा ने कहा आथिक तंगी से लगाई फांसी
अनुप का मामा रूपेश मुखी का कहना है कि वह आर्थिक रूप से तंग था। इस कारण से परेशान होकर उसने फांसी लगाई है। वहीं मां का कहना है कि शादी के बाद ही पत्नी ने उसे घर से बाहर निकालकर दूसरे जगह पर ले जाकर रह रही थी। वहीं पत्नी का कहना है कि उसका किसी दूसरी लड़की के साथ काम के दौरान ही चक्कर चल रहा था। वह इसका विरोध भी करती थी। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी कर रही है।