रांची : पिछले दिनों से राजधानी रांची में स्कूली छात्राओं से छेड़खानी का मामला लगातार प्रकाश में आ रहा है. इसको लेकर रांची जिला प्रशासन पूरी सचेत होकर एक्शन मोड़ में आ गई है. राजधानी रांची के स्कूल कॉलेज के आस-पास अनावश्यक जमावड़ा नहीं हो इसको लेकर भी राजधानी रांची पुलिस पूरी तरीके से तत्पर है.
वीमेंस हॉस्टल पहुंची पुलिस
इसी के तहत प्रशासनिक पहल करते हुए रांची वीमेंस कॉलेज और हॉस्टल में जाकर छात्राओं से मिलकर उनको पुलिस की सहायता की जरूरत पड़ने पर क्या करना है. इसकी जानकारी दी गई.
मनचलों की खैर नहीं -ग्रामीण एसपी
ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने कहा कि हम लगातार इव टीजिंग के मामले को लेकर बच्चियों से बात कर रहे हैं. राजधानी रांची में अब कहीं भी इस तरह की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. इसकी तैयारी हमलोग कर रहे हैं. जहां भी हमें बच्चियों से शिकायत मिल रही है. हम वहां खुद नजर रखे हुए हैं और अब मनचलो की खैर नहीं.