रांची : लोकसभा में देश के गृह मंत्री अमित शाह पर झूठे आरोप लगाकर देश को दिगभ्रमित करने का प्रयास कांग्रेस की ओर से किया जा रहा है. इसके विरोध में राजधानी रांची के रांची यूनिवर्सिटी शहीद चौक के पास कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया. भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा रांची महानगर की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
राहुल गांधी के खिलाफ लगाए नारे
पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान भाजपाइयों ने राहुल गांधी के खिलाफ तीखे नारे लगाए. इस बीच राहुल गांधी की तस्वीर को भी आग के हवाले कर दिया गया. मौक पर बड़ी संख्या में भाजपाई जुटे हुए थे.