पूर्वी सिंहभूम : छात्रा के साथ मारपीट के मामले में उत्कृमित उच्च विद्यालय डोमजुडी की शिक्षिका अर्चना कुमारी को हटाने की मांग को लेकर अभिभावक और स्थानीय लोग गोलबंद हो गए हैं. शिक्षक के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जोरदार प्रदर्शन भी किया. छात्रा के पिता जगदीश दास ने अपनी बेटी को स्कूल में टिफिन पहुंचाने आये थे तब महिला शिक्षिका अर्चना कुमारी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. बेटी आयुसी दास के साथ मारपीट भी की. इससे अभिभावक और स्थानीय लोगों में नाराजगी है.
मुकर गई शिक्षिका
स्कूल पहुंचकर अभिभावक और स्थानीय लोग शिक्षक पर कार्रवाई और तत्काल हटाने की मांग उपायुक्त और जिला शिक्षा विभाग से कर रहे हैं. स्कूल के प्रधान अध्यापिका माधुरी कुमारी ने कहा की घटना के दिन छुट्टी पर थे. सूचना मिली है. ऐसा नहीं होना चाहिए था. शिक्षिका अर्चना कुमारी ने कहा कि किसी प्रकार का दुर्व्यवहार हमने नहीं किया है और ना ही हमने मारपीट की है.