पूर्वी सिंहभूम : बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे अत्याचार के साथ मंदिरों को तोड़े जाने, साधु संत को मारे जाने एवं जेल भेजे जाने के मामले का चौतरफा विरोध हो रहा है. इस बीच पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका में भी इस मामले के विरोध में लोगों में उबाल देखा जा रहा है. इसी को लेकर पोटका के हाता रामगढ़ आश्रम से हाता पेट्रोल पंप तक एक जन आक्रोश रैली निकाली गई. इसके माध्यम से स्थानीय लोगों ने विरोध जताते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार अविलंब बंद होना चाहिए. (नीचे भी पढ़ें)
बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनना चाहिए, ताकि हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोका जा सके. वहीं बांग्लादेश सरकार हाय-हाय के नारे खूब लगते रहे. इस दौरान पूर्व सिविल सर्जन डॉ एके लाल, मनोज राम, दुलाल मुखर्जी, जिला परिषद सूरज मंडल, अरुण षाडंगी, मुखिया सुखलाल सरदार, मुखिया देवी कुमारी भूमिज, पोलटू मंडल, शंकर चंद्र गोप, सुनील कुमार दे सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहें.